रोशनी ज़मीन घोटाला : ठाकुर ने अब्दुल्ला को लिया आड़े हाथ, बोले- नेता-अधिकारी सब लूट कर खा गए

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के जाने-माने नेता और वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के रोशनी जमीन घोटाले पर बड़ा बयान दिया है. एक समाचार चैनल से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले ने जम्मू-कश्मीर के गुपकार गैंग की पोल खोल दी है.

समाचार चैनल से बात करते हुए ठाकुर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला पर बरसते हुए नज़र आए हैं. अब्दुल्ला का इस मामले में नाम सामने आने के बाद ठाकुर ने कहा कि, ”फारूक अब्दुल्ला को उन पर लगे आरोपों का जवाब देना चाहिए. नेता-अधिकारी यहां जमीन लूट कर खा गए, अरबों-खरबों की जमीन कौड़ियों के भाव खरीदी. यह जम्मू-कश्मीर के संसाधनों की लूट है.” इस दौरान अनुराग ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर के गुपकार गठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार दिया और कहा कि यह 2001 से चल रहा है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त जम्मू-कश्मीर की सियासत में रोशनी जमीन घोटाले ने सनसनी मचा दी है. यह ज़मीन घोटाला करीब 25 हजार करोड़ रु से जुड़ा हुआ है और इसमें कई दलों के नेताओं और नौकरशाहों का नाम प्रकाश में आया है. इनमे सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नाम है फारूक अब्दुल्ला का.

अब्दुल्ला पर लगे आरोप…

जम्मू के सजवान में फारूक अब्दुल्ला का घर है और यह कुल 10 कनाल में बना हुआ हिअ. उसे लेकर फारूक पर आरोप है कि इसमें से महज 3 कनाल ज़मीन ही फारूक की है, जबकि बाकी की 7 कनाल ज़मीन जंगल की है और इस पर पर रोशनी एक्ट के तहत कब्जा की गई है.

अब्दुल्ला ने दी सफाई…

अब्दुल्ला ने इस मामले में अपना नाम आने को लेकर सफाई दी है और उन्होंने कहा है कि उस इलाके में सिर्फ मेरा ही घर नहीं है. वहां सैकड़ों घर हैं. यह मुझे परेशान करने की कोशिश है, उन्हें करने दीजिए.