Anant-Radhika wedding : लंदन के इस आलीशान होटल में होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 22, 2024

Anant Ambani-Radhika Merchant wedding : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का समारोह जुलाई में लंदन के स्टोक पार्क एस्टेट में होगा। यह शादी अत्यंत भव्य और रॉयल होने की उम्मीद है, जिसमें विश्वभर के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

स्टोक पार्क एस्टेट एक ऐतिहासिक और आलीशान संपत्ति है, जो 300 एकड़ में फैली हुई है। यह ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ प्रथम का पूर्व निवास स्थान भी रहा है। इस एस्टेट में 49 लक्जरी रूम्स, झीलें, गार्डन, स्पा, क्लब हाउस, रेस्टोरेंट, जिम, फिटनेस सेंटर, टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

अंबानी परिवार इस शादी को अविस्मरणीय बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी व्यक्तिगत रूप से सभी तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं। शादी की थीम अभी तक गोपनीय रखी गई है, लेकिन यह निश्चित रूप से बेहद खास होगी।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शादी समारोह के लिए ड्रेस कोड के साथ 9 पन्नों का भव्य निमंत्रण कार्ड तैयार करवाया गया है।

सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को निमंत्रण कार्ड भेजे जा चुके हैं, ताकि वे समारोह के अनुसार अपना शेड्यूल बना सकें। अंबानी परिवार के इस विवाह समारोह में गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, बच्चन परिवार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, विराट कोहली, कटरीना कैफ समेत तमाम बड़े सितारों के नाम शामिल हैं।
यह शादी निश्चित रूप से इस साल की सबसे बड़ी और चर्चित शादियों में से एक होगी।