कोरोना को मात देकर घर आ रहे अमित शाह, ट्वीट पर दी जानकारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 14, 2020
amit shah

नई दिल्ली। आखिरकार गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस को मात दे ही दी। जी हां अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बात की जानकारी स्वयं अमित शाह ने दी हैै।


उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे कुछ दिनों तक अभी होम आइसोलेशन में ही रहेंगे।

बता दें कि अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। जिसके बाद वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अपना कोरोना का इलाज करवा रहे थे।  बता दें कि अपने कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी भी अमित शाह ने ट्वीट कर दी थी।

अमित शाह ने जनता को अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए लिखा कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।