अद्भुत: मध्यप्रदेश में उलटे पैर के साथ जन्मी बच्ची, अस्पताल में ही छोड़ भाग निकले माता-पिता

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 23, 2021

मध्यप्रदेश के हरदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक घुटने से उलटे पैर की बच्ची ने जन्म लिया है. बच्ची के दोनों पंजे पीठ की तरफ हैं और डॉक्टर्स इसे दुर्लभ मामला बता रहे हैं. इस बच्ची के जन्म लेने के बाद पुरे राज्य में सुर्खियां काफी बढ़ गई है और इस मामले को सुनकार हर कोई हैरान भी हो रहा है.

हरदा के खिरकिया ब्लॉक के झांझरी के रहने वाले विक्रम की पत्नी पप्पी की सोमवार दोपहर 12 बजे डिलीवरी हुई और उन्होंने बेटी को जन्म दिया. नॉर्मल डिलीवरी के बाद पता चला कि बच्ची के दोनों पैर उल्टे है. असामान्य बच्ची के पैदा होने के बाद से उसके माता-पिता लापता हैं और बच्ची को अस्पताल में ही छोड़ दिया है.

वहीं इस मामले पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सनी जुनेजा ने कहा, “मेरे 5 साल के करियर में अब तक ऐसा केस नहीं आया. इसको लेकर मैंने इंदौर और भोपाल के शिशु रोग और हड्डी रोग विशेषज्ञों से बात की है. उन्होंने भी इसे रेयर केस माना है.”

इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल के हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पवर्धन मंडलेचा ने कहा, “यह एक दुर्लभ मामला है, जो लाखों में एक होते हैं. मां के गर्भ में कम जगह होने के कारण या अनुवांशिक की वजह से ऐसे मामले हो सकते हैं. बच्ची को देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, क्योंकि अब तक इस तरह का मामला मैंने नहीं देखा है. हालांकि, ऑपरेशन के बाद पैरों को सीधा किया जा सकता है.”