BMC ने जारी किया नए दिशा निर्देश, अब 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सारे स्कूल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 20, 2020
school open

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई महानगर पालिका के तहत आने वाले सभी स्कूल को खुलने का फैसला वापस ले लिया है। राज्य सरकार ने नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब मुंबई मुंबई महानगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इसे पूयव में महाराष्ट्र सरकार ने 23 नवंबर से स्कूल खोलने का फैसला लिया था लेकिन अब कोरोना के चलते महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे साल स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।

हालांकि देश के अन्य राज्यों ने भी दिवाली के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया था। इस सम्बन्ध में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हम सभी एहतियाती कदम उठाते हुए दिवाली के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए एसओपी तैयार की है। इसके अनुसार स्कूलों में शिफ्ट के हिसाब से पढ़ाई होगी।

वहीं BMC के अधिकारियों का कहना है कि हमारे अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे और यह निर्णय एक ऐहतियाती उपाय है और वर्तमान कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।