MP

एयर इंडिया की फ्लाइट में 8 घंटे से अधिक की देरी, बिना AC के लोग हुए बेहोश? जानें पूरा मामला

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 31, 2024

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में बैठे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि एयर इंडिया उड़ान (AI183) में गुरुवार को 8 घंटे से अधिक की देरी हुई। एयर इंडिया में सवार यात्रियों के लिए एयर कंडीशनिंग नहीं होने के कारण कई लोग बेहोश हो गये है। कुछ यात्रियों ने अपनी दुर्दशा को एक्स पर प्रसारित किया है। दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (AI183) 30 मई को 3ः20 पर अपनी उड़ान के लिए तैयार थी ,किन्तु कई समय बिताने के बाद एयर फ्लाइट 31 मई की सुबह के समय दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना को साझा करते हुए पत्रकार श्वेता पुंज ने दावा किया कि यात्रियों को। AI183 नई दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को एयर इंडिया की फ्लाइट में चढ़ने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें बिना एयर-कंडीशनिंग के बैठा दिया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ यात्रियों के बेहोश होने के बाद एयरलाइन ने यात्रियों को विमान से उतार दिया। मुंबई-सैन फ्रांसिस्को एयर इंडिया की फ्लाइट में 18 घंटे की देरी हुई है। इस बीच, राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है और अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

एयर इंडिया की फ्लाइट में 8 घंटे से अधिक की देरी, बिना AC के लोग हुए बेहोश? जानें पूरा मामला

फ्लाइट के 8 घंटे लेट होने के कारण इसकी जांच के आदेश दिये गये हे। एक अन्य उपयोगकर्ता अभिषेक शर्मा ने इस पर कार्रवाई करने को कहा है। एयर इंडिया फ्लाइट ने यात्रियों को हुई परेशानियों के लिए मांफी गई। एयरलाइंस ने जवाब दिया हमें व्यवधानों पर खेद है।