‘कूनो नेशनल पार्क’ से फिर बाहर निकले नर और मादा चीते, सर्चिंग जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 27, 2024

MP News : कूनो नेशनल पार्क से जुड़ी एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां नर और मादा चीता पार्क से बाहर निकलकर खुले जंगल में घूम रहे है। चीतों के बाहर आने की सूचना मिलने के बाद से आस-पास के रहवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग की ट्रैकिंग टीम लगातार बाहर घूम रहे चीतों को ट्रैक कर रही है।



आपको बता दे कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कूनो नेशनल पार्क से चीते बाहर निकल आये हो इससे पहले भी कई बार यहां से तेंदुआ और चीता बाहर आ चुके है। फिलहाल ट्रेकिंग टीम के द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। टीम लगातार आस-पास के जंगलो में नजर बनाए हुए है।

सर्चिंग के दौरान मिली चीतों की जानकारी देते हुए वन विभाग की टीम ने बताया कि दोनों नर और मादा चीतों की लोकेशन श्योपुर जिले से सटे हुए मुरैना जिले के पहाड़गढ़ क्षेत्र के जंगल ट्रेस हो रही है यानी चीते यहां के जंगल तक पहुँच चुके हैं। हालांकि पार्क से बाहर निकले दोनों चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उन्हें किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।

चीता ‘गामिनी’ ने 6 शावकों को दिया था जन्म

गौरतलब है कि कूनो नेशनल पार्क में कुछ दिनों पहले ही ख़ुशी की लहर छा गई थी जब चीता गामिनी ने 6 शावकों को जन्म दिया था। हालाँकि चीता गामिनी के द्वारा 5 शावकों को जन्म देने की बात पहले सामने आई थी, बाद में 1 और शावक के मिलने से टोटल 6 शावकों के होने की जानकारी मिली थी। यानी चीता गामिनी ने 5 नहीं बल्कि 6 शावकों को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी मिलते ही पार्क में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।