ऐप्स बैन होने के बाद टिकटॉक ने दिया अपना बयान, कहा- चीन को नहीं दी गई कोई जानकारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 30, 2020

मोदी सरकार के आदेश के बाद देश में चाइनीज ऐप्स पर कल रात को बैन लगा दिया गया है। ये जिसमें 59 ऐप्स शामिल है। वहीं टिकटॉक भी इस लिस्ट में शामिल है। सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए इन ऐप्स पर बैन लगाया है। लेकिन सरकार के इस फैसले पर अब हाल ही में टिकटॉक द्वारा सफाई दी गई है। जिसमें कहा गया है कि किसी भी यूजर की जानकारी दूसरे देश, यहां तक कि चीन को भी नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक, पीटीआई द्वारा टिकटॉक के लिए लिखा गया कि सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा है। लेकिन लेकिन उसकी तरफ से किसी भी भारतीय यूजर की जानकारी किसी भी दूसरे देश के साथ साझा नहीं की गई है, यहां तक कि चीन के साथ भी नहीं।

tiktok

 

टिकटॉक द्वारा कहा है कि सरकार की तरफ से उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। वहीं टिकटॉक के इंडिया हेड निखिल गांधी ने कहा, भारत सरकार ने 59 ऐप ब्लॉक करने का अंतरिम आदेश दिया है, जिसमें टिकटॉक भी शामिल है। हम इस आदेश का पालन करने की प्रक्रिया में हैं। हमें सरकार के संबंधित विभागों की तरफ से बुलाया गया था और सफाई देने का मौका दिया गया था। आगे निखिल गांधी ने ये भी कहा कि हम यूजर की प्राइवेसी और इंटीग्रेटी को सबसे ऊपर रखते हैं। हालांकि, सरकार का दावा इससे अलग है और बेहद गंभीर है।