स्कूल के बाद अब दिल्ली के अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, लोगों में दहशत, पुलिस अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 12, 2024

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बम धमाके की धमकी ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। इस बार स्कूलों की बारी नहीं, बल्कि दिल्ली के दो सरकारी अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं।

बता दें कि, रविवार दोपहर को बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल को धमकी भरे ईमेल मिले। ईमेल की जानकारी मिलते ही दोनों अस्पतालों में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। लोगों को अस्पताल से बाहर निकाला जा रहा है और अस्पताल के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

अस्पताल में दहशत का माहौल

धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलते ही तीमारदारों और मरीजों में दहशत का माहौल फैल गया। अस्पताल में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है और लोगों से धैर्य रखने की अपील की है। डॉग स्क्वायड की टीम दोनों अस्पतालों में पहुंचकर बम की तलाश कर रही है। अभी तक किसी भी अस्पताल से बम मिलने की कोई सूचना नहीं है।