‘4 जून के बाद एक दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे इंडी गठबंधन वाले..’ नादेड़ में PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 20, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी रैली करने पहुंचे। जहां उन्होंने पहले चरण में वोट देने वालों का शुक्रिया किया। इस दौरान पीएम ने एक बार फिर कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होनें बिना नाम लिए राहुल गाधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वायनाड में शहजादे को संकट दिख रहा है।

पीएम ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि 4 जून के बाद इंडी गठबंधन एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेगा। साथ ही मतदाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि आइए जी-भरकर एनडीए को वोट दीजिए। एनडीए को वोट करना है।उन्होनें कहा कि आजादी के 6 दशकों बाद पहली बार हमने करोड़ों गरीब महिलाओं को शौचालय देने का अभियान छेड़ दिया। तब कांग्रेस और इंडी अघाड़ी वाले लोग मजाक उड़ाते थे।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक महाराष्ट्र और विदर्भ-मराठवाड़ के आसपास दम घोंटने वाला काम किया है। इतना ही नही उन्होनें कहा कि इस क्षेत्र में सूखे की स्थिति पानी का संकट एक दिन में नहीं पैदा हुआ है। कांग्रेस के रवैये के चलते किसान कमजोर होते गए। लाखों युवाओं को पलायन करना पड़ा।