कोरोना के बाद अब Zika वायरस ने दी दस्तक, इस राज्य में आया पहला मामला

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 9, 2021
Corona

एक तरफ देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा हैं, वहीं अब दूसरी ओर केरल में जीका वायरस ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को केरल में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि 24 साल की गर्भवती महिला में संक्रमित मिली है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तिरुवनंतपुरम के 19 लोगों के सैम्पल पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इनमें से डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स समेत 13 लोगों के संक्रमित होने का शक है.

जानकारी के मुताबिक, संक्रमित महिला तिरुवनंतपुरम जिले के पारसलेन की रहने वाली है. उसका यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. उसने 7 जुलाई को ही बच्चे को जन्म दिया है. महिला को बुखार, सिरदर्द और शरीर पर लाल चिकत्ते पड़ने के बाद 28 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. टेस्ट के बाद महिला में जीका वायरस होने की पुष्टि हुई है. हालांकि, महिला की हालत अब स्थिर है.