TMC से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा, बाबुल सुप्रियो को दी जाएगी जिम्मेदारी?

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 13, 2022

मशहूर एक्टर और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुध्न सिन्हा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अस्त्र शत्रुध्न सिन्हा आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी की ओर से मैदान में उतरेंगे. इस बात की जानकारी खुद बंगाल की मुख्यम्नत्री ममता बनर्जी ने दी है. वहीं, बालीगंज में होने वाले उपचुनाव के लिए टीएमसी ने बाबुल सुप्रियों को अपना चेहरा बनाया है.

यह भी पढ़े –  MP News : भगोरिया मेले में बच्ची के साथ छेड़छाड़, एक्शन में पुलिस, वीडियो वायरल

TMC से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा, बाबुल सुप्रियो को दी जाएगी जिम्मेदारी?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 12 अप्रैल को बंगाल में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है. इस उपचुनाव में बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि विधानसभा में बाबुल सुप्रियों को ममता बनर्जी कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं. आपको बता दें उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे। जिसमें से 47 सीटें भाजपा ने जीत ली हैं। वहीं 19 सीट कांग्रेस के खातें में गई हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 36 हैं जो भाजपा ने पार कर लिया हैं. और एक प्रचंड जीत के साथ दुबारा से सरकार बनाने की स्थिति में आ गई हैं. लेकिन यहां भाजपा के सामने मुख़्यमंत्री के नाम को लेकर असमंजस बना हुआ हैं.

यह भी पढ़े – 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है Good! होली से पहले सरकार दे सकती है तोहफा

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से जानकारी मिली हैं कि पुष्कर सिंह धामी को फिर से सूबे का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता हैं. हालांकि वो चुनाव हार गए हैं. लेकिन जानकारों का कहना हैं कि पिछले साल पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था. वहां भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी ही विधानसभा सीट से चुनाव हार गई थी. बावजूद इसके मुख्यमंत्री वही बनी थी. उन्हें नंदीग्राम विधानसभा सीट से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने करारी शिकस्त दी थी.