MP

कनाड़िया रोड इंदौर पर हुआ एक्सीडेंट, घायल ने हॉस्पिटल में तोड़ी सांस 

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 21, 2021

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 21 जुलाई को जीवन रक्षा के लिये कार्यरत 108 एम्बुलेंस ने कनाडिया रोड से तेज गति से लापरवाहीपूर्वक आते हुए एमपी-02-एन.वी 5028 के द्वारा साफ्टवेयर इंजीनियर संदेश महाजन को दुर्घटनाग्रस्त कर उसे छोड़कर भाग गये। गंभीर अवस्था में संघर्ष के बाद में घायल को मयूर हॉस्पिटल में लाया गया जहां उसने अपनी आखिरी सास लेते हुए इस संसार से नाता तोड़ लिया। इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर गोविन्द महाजन के एकलौते पुत्र संदेश महाजन के विछोह के बाद उसके परिजनों के ने एक फाउंडेशन का गठन किया। उसकी स्मृतियों की सजीव बनाये रखने के लिये उनके परिवार वालो ने सन्देश परोपकारी फाउण्डेशन का गठन किया। उन्होंने मृतक के जन्म दिवस और पुण्य स्मरण दिवस पर विभिन्न जीवन और मानव कल्याण के साथ समाजसेवा के कार्यों को करने का बीड़ा उठाकर समय-समय पर अनेको सेवा कार्यों को भी जारी कर रखा है।

सन्देश परोपकारी फाउण्डेशन के संयोजक इंजीनियर गोविन्द महाजन एवं अरुणा महाजन, नेहा चौधरी, गरिमा गुप्ता, संजय होल्कर, ओमप्रकाश जोशी, विरेन्द्र व्यास, सौरभ चौधरी, जेड खान रंजन प्रधान, प्रतीक नायडू, अनिकेत कारोले ने संयुक्त रूप से बताया है कि, स्व. इंजीनियर सन्देश महाजन के पंचम पुण्यतिथि पर 2 दिवसीय सेवा कार्यों की शुरुआत विभिन्न कार्यों के माध्यम से की जायेगी। इसके अन्तर्गत दिनांक 22/7 / 2021 को सुबह 11 बजे स्थान लवकुश वाटिका गार्डन, सुखलिया में वृक्षारोपण एवं शाम 7.00 बजे से साईबाबा की मजन संध्या एवं प्रसाद वितरण तथा 23/7/2021 को पशु गौमाता को चारा एवं स्वान को खाना पीने के पानी का प्रबंध, गरीब जरूरतमंद नागरिकों को भोजन एवं वस्त्र का वितरण किया जाएगा।

कनाड़िया रोड इंदौर पर हुआ एक्सीडेंट, घायल ने हॉस्पिटल में तोड़ी सांस 

साथ ही उन्होंने कहा है कि सम्पूर्ण ग्रीष्म ऋतु में इन्दौर के खण्डवा, ओंकारेश्वर रोड़ सहित अन्य क्षेत्र के पशुओं की वो मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि, अपनी क्षमता अनुसार सप्ताह के अलग-अलग दिन में सभी सदस्य अपने वाहनों से जाकर सेवा कार्य की गतिविधियों को समर्पण भाव से जारी रखेंगे। इसमें अन्य सहयोगियों को प्रेरित कर जोड़ने का क्रम जारी है।