पंजाब में AAP को बड़ा झटका! सांसद ‘सुशील रिंकू’ BJP में शामिल

Shivani Rathore
Published on:

Lok Sabha Election 2024 : पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले आप पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बता दे कि आप पार्टी के इकलौते सांसद सुशील कुमार रिंकू ने बीजेपी में शामिल होकर पार्टी में हलचल तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी सांसद रिंकू को जालंधर से टिकट दे चुकी थी। उसके बावजूद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया और आखिकार उन्होंने पार्टी को ज्वाइन कर ही लिया।

जानकारी के मुताबिक सांसद रिंकू के साथ ही जालंधर वेस्ट से आप पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल भी भाजपा में शामिल हो चुके है। वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद रिंकू ने कहा कि यह सच है कि मैंने जालंधर के लोगों से जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए क्योंकि मेरी पार्टी (AAP) ने मेरा समर्थन नहीं किया। मैं पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की कार्यशैली से प्रभावित हूं।