सातवां वेतन आयोग: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, डीए बढ़ोतरी के साथ इन 4 भत्तों का मिलेगा लाभ

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सितंबर में बड़ा फायदा हो सकता है. 15 अगस्त को कैबिनेट की बैठक होने वाली है. कहा जा रहा है कि बैठक में 4% महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने और डीए एरियर के बारे में विचार विमर्श किया जा सकता है. AICPI Index के आंकड़ों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है. इसका लाभ 47.68 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 68.52 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को मिलने वाला है.

सातवें वेतन आयोग के नियमों के मुताबिक सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में इजाफा करती है. महंगाई भत्ता AICPI-IW Index पर निर्भर है. श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय की ओर से जनवरी से जून 2022 तक के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. ये आंकड़े लगातार बढ़ हैं, ऐसे में डीए के 4 से 5 % की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है. यह बढ़ोतरी अगर एक जुलाई से लागू की जाएगी तो कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त का एरियर भी मिलेगा.

Must Read- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए किए जा रहे हैं जतन, डॉक्टर की सलाह पर बिग बी ने भेजा ऑडियो मैसेज

सातवां वेतन आयोग: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, डीए बढ़ोतरी के साथ इन 4 भत्तों का मिलेगा लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के अलावा हाउस रेंट अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस, प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) सिटी अलाउंस और ग्रेच्युटी (Gratuity) का भी फायदा दिया जाने वाला है. पिया फॉर ग्रेच्युटी की गणना बेसिक सैलरी और डीए के अनुसार ही की जाती है. तो अगर डीए में बढ़ोतरी होती है तो ग्रेच्युटी और पीएफ अपने आप ही बढ़ जाएगा.