6 महीने के आंकड़े जारी, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानें कब होगा ऐलान

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 8, 2025
DA Hike
6 महीने के आंकड़े जारी, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानें कब होगा ऐलान

DA Hike : एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल पेंशनर्स और कर्मचारी बेसब्री से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की राह देख रहे हैं। जुलाई से दिसंबर 2025 के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा जल्द की जाएगी।

हालांकि इसके लिए आदेश दिवाली से पहले जारी किए जा सकते हैं यानी केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक इस बार महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी संभव है। जिससे महंगाई भत्ता 55 से बढ़कर 58 फीसद हो सकता है

वर्तमान में कर्मचारियों और पेंशनर्स को 55% महंगाई भत्ता उनके मूल वेतन और पेंशन पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जनवरी 2025 में महंगाई भत्ते में दो फीसद की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके साथ ही डीए बढ़कर 53 से 55% हो गया था। जुलाई से दिसंबर 2025 के लिए घोषणा दिवाली से पहले होने की संभावना है।

इतना रहा AICPI इंडेक्स 

सातवें वेतन आयोग के अनुसार हर 6 महीने में महंगाई भत्ते की समीक्षा की जाती है। AICPI के जून 2025 के आंकड़ों के मुताबिक इंडेक्स 145 रहा है। ऐसे में जनवरी से जून तक का औसत इंडेक्स 143.6 रहा। इन आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी मानी जा रही है

कितना बढ़ेगा वेतन 

महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि से सैलरी पर सीधा असर पड़ेगा। मान लेते हैं कि यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 40000 रुपए है तो महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होने से हर महीने उन्हें 1200 रुपए का अतिरिक्त लाभ मिलने वाला है।

डीए बढ़ने के साथ ही उनके ट्रैवल अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस और अन्य भत्ते में भी बढ़ोतरी होगी। फिलहाल सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है लेकिन वित्त मंत्रालय और कार्मिक विभाग के भीतर चल रही तैयारी के संकेत यह बता रहे हैं कि अक्टूबर के अंत तक इसका ऐलान किया जा सकता है। जिससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स की दिवाली और भी रोशन होने वाली है।