इंदौर में कोरोना मरीजों के सफल उपचार का सिलसिला जारी है। इंदौर में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सुविधाएं और बेहतर इलाज के फलस्वरुप हर आयु वर्ग के लोग कोरोना को परास्त कर स्वस्थ्य हो रहे हैं। एमटीएच अस्पताल में आज उज्जैन के बड़नगर निवासी 92 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग ने कोरोना को परास्त किया। आज एमटीएच अस्पताल से एक और अरविन्दो अस्पताल से 35 मरीज सहित कुल 36 मरीजों को स्वस्थ् कर डिस्चार्ज किया गया है।
इंदौर में राज्य शासन और जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से निपटने के लिये व्यापक प्रबंधक किये गये है। निजी और शासकीय चिकित्सालयों में मरीजों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। मरीजों की उचित देख-भाल हो रही है। इसके फलस्वरुप बड़ी संख्या में मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं। अस्पताल से स्वस्थ्य होकर सकुशल घर पहुंच रहे हैं मरीज खुश है। इलाज में मदद करने वाले डाक्टरों, नर्सों, अन्य स्टॉफ आदि उन्होंने आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया।
देशमध्य प्रदेश

इंदौर में एमटीएच और अरविंदों अस्पताल से आज 36 मरीज किये गये डिस्चार्ज, 92 साल के बुजुर्ग ने किया कोरोना को परास्त

By Akanksha JainPublished On: August 1, 2020
