IPL 2025: टी20 क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों का रोल कितना अहम होता है, ये तो सब जानते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के इस सीजन में भी कई टीमों ने अपने स्पिनर्स पर जमकर भरोसा जताया था। कुछ ने तो नीलामी में इन्हें खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च कर दी, तो कुछ ने पहले से मौजूद स्पिनर्स को महंगे दामों पर रिटेन किया। टीमों को उम्मीद थी कि ये बड़े नाम अपनी फिरकी से खूब विकेट निकालेंगे, लेकिन अभी तक तो इनमें से कुछ बड़े स्पिनर्स बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही तीन दिग्गज स्पिनर्स पर जिनका जादू इस सीजन में अभी तक नहीं चला है:
IPL 2025 में Ravichandran Ashwin ने किया निराश

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस बार नीलामी में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को अपनी टीम में वापस लाने के लिए 9.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाई थी। फैंस को उम्मीद थी कि घर वापसी अश्विन के लिए लकी साबित होगी, लेकिन अभी तक तो ऐसा कुछ दिखा नहीं है। अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस सीजन (IPL 2025) में अपनी टीम के तीनों मैच खेले हैं और उनके नाम सिर्फ तीन विकेट दर्ज हैं। बल्लेबाजी में भी उन्हें सिर्फ एक बार मौका मिला है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नीतीश राणा ने जिस तरह से अश्विन (Ravichandran Ashwin) की धुनाई की थी, उसे देखकर तो आने वाले मैचों में भी उनकी गेंदबाजी पर सवाल उठने लगे हैं।

Ravi Bishnoi की फिरकी में नहीं फंस रहे बल्लेबाज

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पिछले सीजन में 14 मैचों में सिर्फ 10 विकेट लेने के बावजूद रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) पर भरोसा जताया था और उन्हें रिटेन करने के लिए 11 करोड़ रुपये खर्च किए थे। हालांकि, इस सीजन (IPL 2025) के पहले तीन मैचों में बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने इन तीन मैचों में भले ही तीन विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी 12.55 की रही है, जो टी20 के लिहाज से काफी महंगी है। जिस तरह से बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की गेंदों पर रन बन रहे हैं, उससे तो LSG की परेशानियां बढ़ती हुई दिख रही हैं।
Rashid Khan को नहीं मिल रहा विकेट

गुजरात टाइटंस (GT) ने राशिद खान (Rashid Khan) को इस सीजन (IPL 2025) के लिए 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो कि उन्होंने कप्तान शुभमन गिल से भी ज्यादा रकम दी है। राशिद को आज दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में गिना जाता है, लेकिन उनका प्रदर्शन इस सीजन (IPL 2025) में गुजरात के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। वह विकेट लेने के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं। राशिद (Rashid Khan) ने इस सीजन में तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट हासिल किया है, और इस दौरान उनकी इकॉनमी 11.20 की रही है। राशिद (Rashid Khan) का विकेट न निकाल पाना और लगातार महंगे साबित होना गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन की सबसे बड़ी समस्या है।