पशुपतिनाथ के लिए बनी 11 फीट की राखी, 49 वर्षों से चल रही परंपरा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 21, 2021

नई दिल्ली। भाई-बहन का सबसे स्पेशल त्यौहार आ गया है। जिसके चलते भाई-बहन के पवित्र त्यौहार पर मंदसौर के अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ को 11 फीट लंबी आकषर्क राखी बांधी जाएगी। बता दें कि, मंदसौर की एक बहन निर्मला गुप्ता भगवान पशुपतिनाथ को रक्षाबंधन पर पहले अपने हाथ से बनाई हुई राखी बांधती हैं। उसके बाद अपने भाई को राखी बांधती हैं।

बता दें कि, मंदसौर जिले की रहने वाली निर्मला गुप्ता राजस्थान के प्रतापगढ़ से वर्ष 1972 में शादी कर यहां आई थीं। इसके पहले से ही वो भगवान पशुपतिनाथ को राखी बांधती हैं। पशुपति नाथ को राखी बांधने के बाद ही वो अपने भाई को राखी बांधतीं हैं। बता दें कि, सिलसिला करीब 49 वर्षों से चलता आ रहा है। शुरुआत में निर्मला रेडीमेड राखी बांधती थीं, पर पिछले 10 सालों से वह हाथों से 11 फीट लंबी राखी तैयार कर रही हैं। इसके लिए वह एक महीने पहले से तैयारी करना शुरू कर देती हैं। रक्षाबंधन पर पूरा परिवार निर्मला के साथ भगवान पशुपतिनाथ मंदिर राखी बांधने जाता है। मंदिर में आए भक्त भी राखी बांधने में सहायता करते हैं।