भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी-20 मैच आज, क्या जीत की राह पर लौटेगी भारतीय टीम?

RishabhNamdev
Published on:

क्रिकेट : भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टी-20 सीरीज का दूसरा मैच प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जायेगा। 4 साल बाद इस खेल मैदान में दोनों की टक्कर होगी। अपना पहला मैच जीतकर सीरीज में आगे वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर भारत को हराने की फ़िराक में रहेगी। दोनों के बीच यह मैच आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। दूसरा टी-20 मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा, भारतीय समयनुसार टॉस शाम 7:30 बजे होगा। जानकारी के मुताबिक इस मैदान पर दोनों टीमें 4 साल बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले, साल 2019 में दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़ी थीं। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चल रही इस सीरीज की बात की जाये तो अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करने के बाद इस मुकाबले में भारत के पास 1-1 की बराबरी करने का मौका होगा।

यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं डेब्यू !

दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी सफल नहीं हो सकी थी। भारत के लिए पहले मैच में विकेटकीपर ईशान किशन और शुभमन गिल ने ओपनिंग की थी जिसमे वह पूर्ण रूप से असफल हुए थे। यशस्वी जायसवाल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके है। ऐसे में 21 साल के युवा यशस्वी जायसवाल को मौका इस सीरीज के दूसरे मैच में मिल सकता है। यशस्वी बाएं हाथ के बल्लेबाज है, इसे देखते हुए उन्हें ईशान किशन की जगह शामिल किया जा सकता है। साथ ही संजू सैमसन पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी आ सकती हैं। भारत की गेंदबाजी की बात की जाये तो मुकेश कुमार की जगह इंदौर के आवेश खान या तेज गति से बॉल डालने के लिए पहचाने जाने वाले उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार या फिर आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज : रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स या फिर शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।