कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में आए 25 हजार से कम नए मरीज, संक्रमण दर में भी आई गिरावट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 25, 2020
corona cases

देश में कोरोना संक्रमण की दर में सुधर देखने को मिल रहा है। पिछले 5 दिन से लगातार देश में 25 हजार से कम कोरोना मामले आए है और साथ ही पिछले 14 दिन से कोरोना से नए मामले 3000 से नीचे थे। पिछले 24 घंटो के दौरान 23,067 नए संक्रमित मरीज आए हैं और इस दौरान 336 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। और सुखद खबर यह है की पिछले 24 घंटे के दौरान 24,661 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

1 करोड़ से ज्यादा संक्रमित
स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक देश में कोरोना महामारी से करीब 1 करोड़ एक लाख 46 हजार लोग संक्रमित हुए है। जिस में से करीब 97 लाख 17 हजार लोग इस महामारी को मत देकर ठीक हो गए है। अभी तक देश में इस महामारी के चलते एक लाख 47 हजार 92 की मौत हो गई है। और अभी देश में कोरोना के 2 लाख 81 हजार एक्टिव केस है।

देश में मृत्यु और रिकवरी दर
देश सबसे जयादा रिकवरी महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हुई है। देश की 52 प्रतिशत की रिकवरी इन्हे 5 राज्यों में हुई है। देश में पिछले 25 दिनों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही हैं। अभी तक देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है। एक्टिव केस 3 फीसदी से कम है।