Index Nursing College Indore ने पौधारोपण को प्रोत्साहित करने वाली (अंकुर) वायुदूत योजना की शुरुआत की

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार ने मानसून के सीजन में पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिये अंकुर योजना की शुरूआत की थी। अंकुर योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन-जन के सहयोग से प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से अंकुर योजना का आरंभ किया गया था। वही इस बार भी अंकुर कार्यक्रम के तहत प्रदेश के साथ जिले में पौधरोपण के लिए पंचदिवसीय अभियान की शुरूआत महाशिवरात्रि के शुभ अवसर से हुई थी।

इसी क्रम में मालवांचल विश्वविद्यालय इंदौर के अंतर्गत इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज(Index Nursing College Indore) ने (अंकुर) वायुदूत योजना की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत हाल ही में इंडेक्स एवं अमलतास ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदोरिया के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |

इस अवसर पर इंडेक्स एवं अमलतास ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदोरिया ने कहा कि पौधरोपण के इस अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश की जनता के लिए अंकुर अभियान की जो शुरुआत भी की थी । पौधरोपण अभियान को जनांदोलन बनाने का ही नतीजा है कि वन क्षेत्र के मामले में मध्य प्रदेश देश भर में पहले स्थान पर हैl और आज इस जनांदोलन से हमारा इंडेक्स ग्रुप भी जुड चुका है l आज बड़ी ख़ुशी की बात है की इसकी शुरुआत मेरे जन्मदिन पर हुई जो मेरे लिए एक यादगार पल रहेगा l

must read: ऐसा है पंडित प्रदीप मिश्रा जी का जीवन, जाने ये ख़ास बातें

इस कार्यक्रम का डॉक्टर स्मृति जी. सोलोमन, प्राचार्य, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा नेतृत्व किया गया जिसमें श्री सुरेश सिंह भदोरिया चेयरमैन इंटेक्स एवं अमलतास ग्रुप सहित आर.एस राणावत डायरेक्टर, प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन, आर.सी यादव एडिशनल डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर, डॉक्टर स्मृति जी सोलोमन, प्राचार्य, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा वृक्षारोपण की शुरुआत की गई | इसके पश्चात डॉ रीना ठाकुर, डॉक्टर अनु वी. कुमार डॉ पायल शर्मा प्रोफेसर प्रभांशु व्यास प्रोफेसर जितेंद्र चीचोलकर एवं समस्त शिक्षक छात्र-छात्राओं ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें कुल 100 पौधों का प्रत्यारोपण किया गया तत पश्चात चेयरमैन सर का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं सभी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी |