IND vs WI: सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने ध्वस्त कर दिया ये रिकॉर्ड

Piru lal kumbhkaar
Updated on:
T20 World Cup 2007 record

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज(India vs West Indies) के बीच कोलकात्ता के ईडन गार्डन्स मैदान पर सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 17 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाएं थे और वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 185 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। हालांकि वेस्टइंडीज़ की टीम 167 रन ही बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 17 रनों से जीत लिया। साथ ही सीरीज भी 3 – 0 से कब्जा ली।

भारतीय टीम की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर का रहा। जिन्होंने टीम का स्कोर 184 रन तक पहुंचाया। इसमें सूर्यकुमार यादव ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अकेले 65 रन जोड़े। वहीं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेल रहें व्यंकटेश अय्यर ने महज 19 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाये। इस प्रकार दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए कुल 91 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान 31 गेंदों का सामना किया तथा 7 छक्कों और एक चौके की मदद से 65 रन बनाये। जबकि वेंकटेश ने महज 19 गेंदों पर 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाये।

must read: ये है अनिल अम्बानी की बहु, आज ही हुई शादी

वहीं इस मुकाबले में इन दोनों की धुँआधार साझेदारी ने 15 साल पुराना एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। आपको बता दे सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2007(T20 World Cup 2007 record) के दौरान बने एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया हैं जिसे भारतीय टीम ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में बनाया था। और आपको ये भी बता दे कि ये रिकॉर्ड उसी मुकाबले में बनाया गया था जिसमें युवराज सिंह ने 1 ओवर में 6 छक्के लगाकर 36 रन बनाये थे। उन्होंने कुल 16 गेंदों का सामने करते हुए विस्फोटक अंदाज में 58 रन बना दिए थे।

पहले टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान बने रिकॉर्ड में भारत के लिए आखिरी 5 ओवर में 80 रन बने थे। जो भारत द्वारा टी20 क्रिकेट के इतिहास में अंतिम 5 ओवर में बनाये गए सबसे ज्यादा रन थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में आखिरी 30 गेंदों में कुल 86 रन जोड़कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।