Ind Vs SA T20 : इंदौर में भारतीय टीम को करना पड़ा हार का सामना, शुरूआत में इस तरह रही बल्लेबाजी

इंदौर में खेले गए आखिर टी-20 मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका टीन ने 228 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन इंडिया टीम के बल्लेबाजों का शुरूआत में ही फ्लॉप होती नजर आई। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 मैच की सीरीज को 2-1 से जीत लिया गया हैं। पहली बार साउथ अफ्रीका को अपने ही घर में किसी टी-20 सीरीज में मात दी है।

टेके घुटने भारतीय बल्लेबाजो ने

228 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने यहां शुरुआत से ही घुटने टेक दिए और बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप नज़र आए। कप्तान रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए, उनके बाद ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर भी सस्ते में लौट गए। दिनेश कार्तिक ने टॉप ऑर्डर में आकर 46 रनों की धमाकेदार पारी जरूर खेली, लेकिन वह अकेले कुछ नहीं कर पाए।

Also Read : डेंटल काउंसिल आफ इंडिया के कार्यकारी सदस्य चुने गए डॅा. राहुल हेगड़े

178 पर सिमटी इंडिया

आखिर में हर्षल पटेल और दीपक चाहर ने कुछ शॉट खेलकर टीम इंडिया की लाज को बचाना चाहा। लेकिन यह काफी नहीं रहा और आखिर में टीम इंडिया ने मैच को गंवा ही दिया। टीम इंडिया इंदौर में सिर्फ 178 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।