Ind vs Eng: विराट की जर्सी पहनकर मैदान में पहुंचा फैन, रोहित शर्मा के छुए पैर, VIDEO हुआ वायरल

Meghraj
Published on:

Ind vs Eng: आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहें है। पहले टेस्ट में बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था। इस मैच के दौरान खिलाडियों की सुरक्षा में चूक देखी गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस अलग-अलग तरह से इस पर प्रतिक्रिया दे रहें है।

मैच के दौरान एक फैन ने सभी सुरक्षा घेरे तोड़ते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास पहुंचकर उनके पैर छुए। मगर रोहित शर्मा ने फैन की इस हरकत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालाँकि कुछ समय के अंतराल के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने प्रशंसक को बाहर कर दिया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था। मगर भारतीय गेंदबाज़ों ने खासतौर पर भारत के स्पिनर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को ज्यादा देर तक क्रीज़ पर रहने नहीं दिया। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान स्टोक्स ने 88 गेंदों की अपनी पारी में सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े।

आपको बता दें की इंग्लैंड अपनी पहली बल्लेबाज़ी में मात्र 246 रन बना पाई। भारत की तरफ से जडेजा-आश्विन ने तीन विकेट झटके और बुमराह-अक्षर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत कर 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 86 रन का आंकड़ा छू लिया है। भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान एक प्रशंसक विराट कोहली की जर्सी पहनकर मैदान के अंदर चला गया था। इस दौरान फैन ने रोहित शर्मा की पैर छुए। मगर कप्तान रोहित शर्मा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आपको बता दें की विराट कोहली और मोहम्मद शमी अपने निजी कारणों से सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर है।