भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच मंगलवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से जीत अपने नाम की. भारत ने इस सीरीज का अंतिम मैच हारकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की. उम्मीद थी कि भारत ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ़ करेगी, हालांकि हार्दिक पंड्या और विराट कोहली के एक के बाद एक आउट होने के चलते ऐसा नहीं हो सका. शुरू के दो मुकाबले हार चुकी ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम मैच अपने नाम करने के साथ सम्मानित विदाई ली.
भारत ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने न्यौता दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड के 80 और मैक्सवेल के 54 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए इस दौरान नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. वहीं वॉशिंगटन सुंदर के खाते में दो विकेट आए.
ऑस्ट्रेलिया से मिले 187 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 7 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी और इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से अपने नाम किया. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेली. कोहली ने 61 गेंदों में 85 रनों का योगदान दिया. वहीं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 21 गेंदों में 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस दौरान स्वेपसन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. वहीं मैक्सवेल, ऐबट, एंड्र्यू टाई और एडम जंपा को वक-एक विकेट मिला.