पैसों की किल्लत से है परेशान, नहीं हो पा रही है बचत, तो अपनाएं यह खास उपाय, जाने क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: July 1, 2025

आज के समय में अक्सर लोग कमाई करके बचत करने के बारे में सोचते हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि लोगों का मानना है कि भविष्य के लिए बचत करना बेहद जरूरी होता है, ताकि किसी परेशानी से बचने के लिए पास में पैसा होना बेहद जरूरी होता है। लेकिन अगर आपकी भी बचत नहीं हो पाती है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए। आइए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।

तिजोरी की दिशा

वास्तु शास्त्र की माने को घर में तिजोरी की दिशा साउथ-साउथ वेस्ट दिशा में नहीं बनानी चाहिए। यह एक ऐसी दशा है जो अनावश्यक पैसा खर्च करवाती है।  इसीलिए आपको इस दिशा में तिजोरी नहीं बनानी है। इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

कूड़ादान और टॉयलेट की दिशा

घर में कूड़ादान और शौचालय का मुंह वेस्ट-साउथ वेस्ट दिशा में नहीं होना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और कई समस्याएं घर में उत्पन्न होती है। इससे बचत नहीं होती और आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

तिजोरी की सही दिशा

घर में तिजोरी अगर है तो आपको इसको पश्चिम दिशा की तरफ बनाना चाहिए। इससे धन बचने के मार्ग बनते हैं और घर में बचत होने लगती है। इससे कई प्रकार के और भी फायदे देखने को मिलते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

घर में कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती है लेकिन अगर आप सही तरह से उपाय का इस्तेमाल करें तो बहुत सी समस्याएं समाप्त भी हो सकती है। इसके लिए सबसे पहले आपको वास्तु के सरल से उपाय आपका जीवन बना सकते हैं। आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार कार्य करने हैं ताकि आपके घर में सभी परेशानियो का खात्मा हो जाए।