IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है, जहां अफगानिस्तान की टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान की टीम ने भारत के सामने 273 रन का लक्ष्य रखा है।
भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने काफी बेहतरीन शुरुआत दी है रोहित शर्मा एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और उन्होंने अफगानिस्तान के गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में जमकर धोया और 30 गेंद पर ही अपना अर्धशतक जमा दिया।
इतना ही नहीं उन्होंने अपने धमाकेदार पारी में नया कीर्तिमान रचते हुए। तूफानी शतक भी जड़ दिया है इस शतक के साथ ही उन्होंने क्रिकेट के कई दिग्गजों को पीछे भी छोड़ दिया है फिलहाल रोहित शर्मा 70 गेंद पर 108 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए। शतक बनाने के साथ ही रोहित शर्मा ने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी अब उनके नाम पर हो गया है। इसी के साथ उन्होंने छक्कों का रिकॉर्ड भी बना लिया हैं। इशान किशन भी काफी अच्छे फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए 47 रन बनाए। गौरतलब है कि, दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के सामने अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे लेकिन अफगानिस्तान के सामने दोनों ने काफी शानदार शुरुआत दी है।