महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह के संबंध में हुई महत्वपूर्ण बैठक, कलेक्टर ने जारी किए ये अहम दिशा-निर्देश

rohit_kanude
Published on:

उज्जैन में 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह के लिए इंदौर जिले में भी व्यापक तैयारियां जारी है। इस सिलसिले में 6 अक्टूबर को शाम 4 बजे रविंद्र नाट्य गृह में इंदौर जिले के विभिन्न मंदिरों के संचालकों और धर्मगुरुओं तथा धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है।

Also Read : Weather News : देश के कई राज्यों में झमाझम होगी बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यह बैठक कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अपर कलेक्टर एवं एडीएम श्री पवन जैन ने बताया कि इस बैठक में राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के परिपालन में की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही इंदौर जिले में स्थित सभी मंदिरों के संचालकों को उनके द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया जाएगा। सभी संबंधितो से आग्रह किया गया है कि वह इस बैठक में उपस्थित हो।