IMD Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Updated on:

देश के उत्तरी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण देशभर के मौसम में बड़ा बदलाव नज़र आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी IMD ने बारिश के साथ ओलें गिरने की उम्मीद जताई है। साथ ही पर्वतीय राज्यों में उत्तराखंड तथा जम्मू कश्मीर में बर्फवारी हो सकती है।

राजधानी दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटो में दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में एक हल्का दवाब का क्षेत्र मौजूद है जिस कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब राज्यों में बारिश हो सकती है। बता दें दिल्ली-एनसीआर में मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश के साथ तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा उत्तर भारत के राज्यों में लगातार बदल छाए रहेंगे।

Also Read : 27 फरवरी से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र!

इन जिलों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ में बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर और आस-पास के क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी की उम्मीद व्यक्त की है। राजस्थान में अलवर, धौलपुर, भरतपुर, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, करौली समेत कई जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है।

Also Read : गोरखपुर के मंदिर पर हमला करने वाले आतंकी को, NIA कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

IMD ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आने वाले 48 घंटों में तेज हवाओं और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों में यूपी के सहारनपुर, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, मेरठ, हाथरस और मथुरा कई जिलों में वर्षा होने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही इन जिलों में तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की भी संभावना है।