IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के कई राज्यों में बारिश होने से इन दिनों मौसम काफी ज्यादा सुहावना हो गया है। वहीं आए दिन बरसात होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी के प्रकोप से निजात मिली है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में बादल छाने से गर्मी की उमस से राहत का अनुभव हो रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और NCR के कई जगहों पर गरज के साथ मामूली बरसात होने की आशंका जताई गई है। वहीं दूसरे राज्यों के लोग मानसून का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार-झारखंड सहित कुछ राज्यों में हीटवेव एक बार फिर से परेशान कर सकती हैं।

इसी के साथ देश के अधिकांश राज्यों में मंगलवार 6 जून को अधिकतर राज्यों में मौसम शुष्क रहने के संकेत है। वहीं बुधवार 7 जून टेंपरेचर में वृद्धि हो सकती है। दिल्ली में बीती रात्रि बरसात हुई, जिसकी वजह से लोगों को तेज तपिश से राहत मिली।

IMD Alert : अगले 24 घंटो में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, चलेगी  धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Ghamasan News

मौसम विभाग के जारी अनुमान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सबसे ज्यादा टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस और कम से कम टेंपरेचर 25 डिग्री सेल्सियस रहने की आशा जताया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ इलाकों में बरसात का अंदेशा जताया गया हैं। 6 जून को इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा के आस पड़ोस के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के बीच वर्षा हो सकती है। वहीं यूपी के भी कुछ भागों में तेज बरसात की उम्मीद जताई है।

Also Read – Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने जल्द आ रही है Yamaha की बेहतरीन बाइक, किफायती दाम के साथ जबरदस्त माइलेज और दमदार इंजन के साथ जानें पूरी डिटेल्स

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Delhi Weather Forecast: Heavy Rain Alert In These States, IMD Issues  Warning - इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा  मौसम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में साधारण से मध्यम बारिश होना संभव है। वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मामूली से मध्यम बारिश के साथ आंधी तूफ़ान भी तबाही मचा सकता हैं। इसी के साथ, राजस्थान की कुछ जगहों, पंजाब के कुछ भागों, हरियाणा और दिल्ली NCR के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश संभव है। वहीं दिल्ली एनसीआर और उसके आस पास के कई स्थानों इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। हरियाणा के खरखौदा, सोहाना, पलवल, नूंह, नजीबाबाद, बिजनौर, खेकड़ा और खुर्जा में बारिश हो सकती है।

यहां होगी बर्फबारी, बारिश के साथ चलेगी धूलभरी आंधी

IMD Rain Alert: मौसम फिर हो जाएगा कूल! इन 15 राज्यों में अगले 3 दिन आंधी- बारिश का अलर्ट - rainfall alert for 15 states including delhi UP bihar  uttarakhand strong winds Thunderstorm

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा के आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। वहीं महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में आगामी पांच के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इन राज्यों में हीटवेव की संभावना

बिहार सहित भारत के इन चार बड़े राज्यों में लू चलने का अनुमान, IMD ने जारी  किया अलर्ट - Heat wave forecast in these four big states of India including  Bihar IMD

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, पूर्वी झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम को हीटवेव से राहत नहीं मिलेगी। आने वाले चार दिनों तक हीटवेव लोगों को परेशान करेगी। तापमान की बात करें तो इन राज्यों के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जाएगा।