IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

mukti_gupta
Published on:

देश भर में कल होली का त्यौहार बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। लेकिन होली की शाम से ही राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। दिल्ली, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश समेत कई हिस्सों में में बुधवार शाम हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। इसके साथ ही रातभर हवाएं और आसमान में बादल छाए रहे।

दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर ली करवट

अगर बात करें तो दिल्ली की तो यहाँ आंशिक तौर पर बादल छाए रहें। वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही एक बार फिर लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है। दिल्ली एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों में हल्की बूंदाबांदी हुई। IMD के अनुसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बहुत हल्की या हल्की बारिश होने की उम्मीद जतायी है।

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो 8 मार्च से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, ओडिशा, बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में 9 और 10 मार्च को बारिश की संभावना है। IMD ने आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिण हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

हालांकि मार्च के आखिर सप्ताह तक कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री तक देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में दिल्ली में तेज गर्मी पड़ेगी। लेकिन 12 मार्च तक हलकी बारिश तथा मौसम सुहावना रहेगा। दरअसल, 14 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके कारण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गिलगित, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल, लेह लद्दाख, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके प्रभावित हो सकते हैं।

Also Read : मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन को भेजा गया जेल, जानिए क्यों हुई गिरफ्तारी

अगर बात करें राजस्थान की तो पूर्वी हिस्सों में आज भी बारिश-ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही इस बेमौसम होने वाली बारिश की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो 13-14 मार्च से एक नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे राज्य में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।