देशभर का मौसम इन दिनों तेजी से मिजाज बदलता नजर आ रहा है. उत्तर भारत में फरवरी के प्रारम्भ होने के साथ ही टेंपरेचर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आगामी दिनों में भी ये हालात जारी रहने वाले है. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, शीतलहर की वापसी की आशा नहीं जताई जा रही है और मध्य भारत में अब निरंतर टेंपरेचर में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. मतलब ये कहा जा सकता है कि सर्दी की एक बार फिर से वापसी हो गई है. हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है. उत्तराखंड में चार जिलों को लेकर हिमस्खलन का अलर्ट भी जारी किया गया है.
Also Read – मध्यप्रदेश में चल रहा अनोखा भंडारा, JCB से बनाई खीर, ट्रैक्टर से पंगत तक पहुंचा भोजन
हिमस्खलन होने का अनुमान
स्काईमेट के अनुसार, आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी के आसार प्रबल है. उत्तराखंड के एक-दो जगहों पर भी हल्की बरसात हो सकती है. उत्तराखंड में चार जिलों को लेकर हिमस्खलन का भी अलर्ट जारी किया है. यहां चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में 3000 मीटर से ऊपरी क्षेत्रों में हिमस्खलन होने की संभावना है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि हिमपात की निरंतर देखरेख की जा रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हिमस्खलन के कई कारण होते हैं. ताजा बर्फबारी भी इसका एक कारण हो सकता है. आपको बता दें कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय तक पहुंच गया है, जिससे पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा हैं.
दिल्ली के मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली के मौसम से अब ठंड की विदाई देखने को मिल रही है. अगले एक सप्ताह तक यहां बादल साफ रहने की भी संभावना जताई जा रही हैं. वहीं इसी के साथ टेंपरेचर में बढ़ोतरी भी देखी जा सकती है. आज के मौसम की बात करें तो 3 जनवरी को आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. हालांकि कल (4 फरवरी) तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं.
Also Read – Breaking News : इंटरनेट की गति तेज करने को लेकर सरकार ने तय की ब्रॉडबैंड की न्यूनतम स्पीड
उत्तर प्रदेश का मौसम
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां टेंपरेचर में वृद्धि जारी है लेकिन कोहरे के आसार भी बने हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, लखनऊ में अगले एक सप्ताह तक कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, आज मतलब 3 फरवरी को न्यूनतम टेंपरेचर 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम टेंपरेचर 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हफ्ते के आखिरी तक न्यूनतम टेंपरेचर 11 डिग्री तक पहुंच सकता है
मध्य भारत के टेंपरेचर में तेजी
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, फरवरी के माह में प्रवेश करने के साथ, मध्य भारत में मौसम की अच्छी स्थिति की संभावना है. यह मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ भागों पर लागू होता है. पश्चिमी हिमालय पर कोई सिस्टम उपस्थित नहीं होने और एक प्रेरित निम्न की मौजूदगी भी नहीं होने के कारण, आने वालेआगामी दिनों में टेंपरेचर में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इन इलाकों में मौसम स्पष्ट रहने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों में, कई हिस्सों में 3-4 डिग्री की वृद्धि देखी जा सकती है और उत्तर से क्षेत्र जितने दूर होंगे, टेंपरेचर में उतनी ही अधिक बढ़ोतरी होगी।
इन इलाकों में होगी भारी वर्षा
बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन 2 फरवरी की सुबह बट्टिकलोआ और त्रिंकोमाली के मध्य श्रीलंका को पार कर गया. 3 फरवरी की सुबह ये श्रीलंका से होते हुए कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी की ओर बढ़ेगा. इसका प्रभाव तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी क्षेत्रों में देखा जा सकता है, यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर टैक्स वर्षा संभव है और तमिलनाडु के बाकी भागों में एक या दो मध्यम बरसात के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. यहां तेज वर्षा के चलते कल कई इलाकों में विद्यालयों में अवकाश रहा. अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा संभव है.
Also Read – इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे Siddharth Malhotra-Kiara Advani, मेहमानों की लिस्ट आई सामने