मध्यप्रदेश में आने वाले दो दिनों में मौसम के मिजाज में जबरदस्त परिवर्तन देखने को मिलेगा। जिसका कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बन रहा पश्चिमी विक्षोभ है। मौसम विभाग के मुताबिक इस विक्षोभ के कारण 29 जनवरी यानी कल से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। IMD के अनुसार, आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है।
इन जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि 28 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है। जिसके असर से 29 से 30 जनवरी के बीच फिर से मौसम बिगड़ेगा। जिससे प्रदेश के 33 जिलों भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, श्योपुर, भिंड, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं तेज बारिश होगी। इनके अलावा इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, धाम, शाजापुर, नरसिंहपुर और जबलपुर में बारिश होने की सम्भवना हैं।
बात करें अगर ग्वालियर, छतरपुर और दतिया की तो आज यहाँ में कोल्ड-डे रहेगा। इसके साथ ही ग्वालियर में 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही है। जिससे काफी ठण्ड का एहसास हो रहा है। वही इंदौर तथा उज्जैन में देर रात जबरदस्त कोहरा देखने को मिला लेकिन सुबह से धुप तो खिली है लेकिन लगातार धुंध छायी हुई है।
Also Read : चारधाम यात्रा 2023 : बद्रीनाथ धाम के इस दिन खुलेंगे कपाट, जानिए कब शुरू होगी यात्रा
उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण इंदौर में 29 से 31 जनवरी के बीच हल्की वर्षा के साथ धुंध का असर देखने को मिलेगा। साथ ही 29 से 31 जनवरी के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत, उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा सात राज्यों के अलग अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की भी संभावना है।