चारधाम यात्रा 2023 : बद्रीनाथ धाम के इस दिन खुलेंगे कपाट, जानिए कब शुरू होगी यात्रा

Share on:

विश्वभर में प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम की पवित्र यात्रा शुभ यात्रा के शुभारंभ को लेकर तारीखों का ऐलान किया गया है। इसको लेकर बसंत पंचमी उत्सव में फैसला हुआ है जिसमें यह ऐलान किया गया कि 27 अप्रैल को श्री बद्रीनाथ धाम का पवित्र कपाट खुलेगा।

बीतें दिन राजदरबार नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह के दौरान पंचांग गणना की गई। धार्मिक रीति-रिवाजों से मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। जिसमें यह निर्णय हुआ कि 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर मंदिर के कपाट खुलेंगे। बद्रीधाम समिति ने बताया कि उचित रीति-रिवाजों और परंपराओं का निर्वहन करते हुए कपाट खोलने की प्रक्रिया होगी। गेट रीति-रिवाजों के अनुसार ही खुलेंगे। यहां बसंत पंचमी उत्सव के लिए शाही टिहरी परिवार के लोग, बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिध और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे थे।

Also Read : ओंकारेश्वर जा रहे 35 से ज्यादा दर्शनार्थियों की गाडी भेरू घाट में पलटी, हादसे में 1 की मौत, 13 घायल

आपको बता दें यह तीर्थ चार प्राचीन तीर्थ स्थलों में से एक है जिसे ‘चार धाम’ कहा जाता है, जिसमें यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ भी शामिल हैं। यह उत्तराखंड के बद्रीनाथ शहर में स्थित है। यह हर साल छह महीने (अप्रैल के अंत और नवंबर की शुरुआत के बीच) के लिए खुला रहता है।