IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Updated on:

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल रहा है। एक तरफ जहाँ दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन रात के वक्त ठंडी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, कोमोरिन और आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिस कारण आने वाले समय में दक्षिण पश्चिम में बारिश होने की संभावना है।

राजधानी में सर्द हवाओं का दौर जारी

मौसम विभाग के अनुसार, इस माह के दूसरे सप्ताह में उत्तर भारत के राज्यों में हवाएं एक बार फिर वापसी करेंगी। जिसकी वजह से तापमान में एक बार फिर कमी आएगी। वहीं अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस रहा। हालाँकि अगले दो दिन तेज हवाओं से राहत मिलेगी। वहीं, 7-8 फरवरी को फिर तेज हवायें चलने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश

उत्तर प्रदेश में एक तरफ तो तापमान में बढ़ोतरी हो रही तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के कई हिस्सों में बारिश भी देखने को मिल रही है। आज राजधानी दिल्ली के निकट गाजियाबाद में हल्की बारिश देखने को मिली। IMD के मुताबिक, इस महीने बारिश होने संभावना तो कम है लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंड एक बार फिर देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश को लेकर की भविष्यवाणी

IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘सामान्य बारिश’ होने की संभावना है। साथ ही असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड सहित अरुणाचल प्रदेश में आने वाले समय में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। वहीं पिछले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली।

Also Read : बीमार बेटे के लिए लुटेरा बना पिता, ऐसे दिया चोरी की घटना को अंजाम

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार यानि कल आकाश साफ रहेगा तथा राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि दिल्ली, पंजाब हरियाणा में सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा। राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं। इसके अलावा इन क्षेत्रों में शीतल दिन की चेतावनी जारी की गई है।