IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन राज्यों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

देश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम के मिज़ाज़ में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहाँ बीतें कुछ दिनों से तेज धूप के बाद ये बदलाव काफी राहत देने वाला है तो वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली 3 तारीख तक इसी तरह अलग-अलग हिस्सों में बारिश के ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि राजधानी के कई हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आज हल्की बारिश भी देखने को मिली है। इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली कुछ दिनों तक गरज के बारिश होने की संभावना है। जिस वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानि 31 मार्च से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अप्रैल की शुरुआत भी इस बार खुशनुमा मौसम के साथ होगी। जिसका सीधा असर पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और देश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। जम्मू कश्मीर में 31 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से देश भर के राज्यों में परिवर्तन देखने को मिलेगा।

IMD के मुताबिक, आज यानि 31 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक में भी मौसम खुशनुमा देखने को मिलेगा। हालांकि 31 मार्च तक उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान बढ़ने की उम्मीद है।

Also Read : मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

अगर बात करें राजस्थान की तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज 31 मार्च को धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा और झुंझुनूं में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद 3 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की उम्मीद है, जिसकी वजह से मौसम के साथ-साथ तापमान में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।