मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। दिल्ली की रॉउज एवन्यू की विशेष सीबीआई अदालत से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस फैसले के बाद अब मनीष सिसोदिया को जेल में ही रहना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में 24 मार्च को जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, निचली अदालत के फैसले के खिलाफ मनीष सिसोदिया दिल्ली हाईकोर्ट में अपील करेंगे। बता दे कि, विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने याचिका खारिज करने का निर्णय सुनाया है।

Also Read – Breaking : PM मोदी की डिग्री मांगने पर हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल पर ठोका 25 हजार का जुर्माना

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वर्तमान में सीबीआई के भ्रष्टाचार और ईडी के मनी लांड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। पिछले दिनों CBI ने उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।