बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस मामले में सर्वोच्च न्यायलय ने कड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने EVM को सही बताते हुए सभी अफवाहों को नकार दिया है।
दरअसल मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की याचिका को खारिज कर दिया। बता दें की याचिका में EVM मशीन को बैन करने की मांग की गई थी। जस्टिस पीबी वराले और विक्रम नाथ की पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि ‘आप जीत जाएं तब तो ईवीएम ठीक है और अगर आप हार जाएं तो ईवीएम गड़बड़ी है’। शीर्ष न्यायालय में केए पॉल ने याचिका दायर की थी, जिसमे यह मांग की गई थी की लोकतंत्र की रक्षा के लिए बैलेट पेपर से मतदान करवाना ज़रूरी है। इसलिए बैलेट पेपर को फिर से लागु किया जाए।
मस्क के बयान पर चर्चा
उन्होंने अमेरिका के अरबपति एलन मस्क के दावे का हवाला भी दिया था। बता दें की मस्क ने कहा था की ईवीएम को हैक किया जा सकता है। पीठ ने इसका जवाब देते हुए कहा की’ यदि नायडू या रेड्डी चुनाव में जीत जाते हैं तो कुछ नहीं कहते लेकिन जब हार जाते हैं तो कहते हैं की ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है। इस याचिका को ख़ारिज किया जाता है’। आपको बता दें की बैलेट पेपर से वोटिंग के अलावा भी याचिका में कई और भी मांगें की गई थीं।
इस पर केए पॉल ने कहा की जनहित में उन्होंने यह याचिका दाखिल की है। इसके जवाब में कोर्ट ने कहा की आपके पास काफ़ी अनोखी याचिकाएं हैं, इतने शानदार विचार आपके पास कहाँ से आते हैं ?