अगर आप भी सही से नहीं कर पाते है भगवान से जुड़ी सामग्री ठंडी, तो इनसे करें संपर्क

Ayushi
Updated on:

रेखा व्यास द्वारा एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते जो लोग भी भगवान से जुड़ी कई तरह की सामग्रियाँ, मूर्तियां/तस्वीरें आदि जो पूजा करने के बाद सही ढंग से ठंडी नहीं कर पाते है वो इन्हे दे सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने नंबर भी बताए है जिसपर आप संपर्क कर सकते है।

दरअसल, मूर्तियों या तस्वीरों को हम अपना आराध्य मानकर घर के मंदिरों में बिठाते हैं फिर बाद में किसी कारणवश व्यवस्थित तरीके से ठण्डा या विसर्जन नहीं कर पाते है। ऐसे में हमारे द्वारा की जा रही पूजा भी एक तरह से अधूरी ही रह जाती है।

Must Read : शक्ति पंप्स लिमिटेड की बड़ी घोषणा, जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल्स क्षेत्र में कदम रखने को तैयार

ऐसे में ये संस्था हर महीने हमारे घरों से ठण्डा करने की पूजन सामग्री स्वयं आकर प्राप्त करती हैं। उसके बाद उससे रीसायकल कर फूलों की खाद बनाती हैं। जिसकी मदद से आने वाले समय में नदी, कुआ, बावड़ी, तालाब भी साफ सफाई से रह सकें अगर कोई इच्छुक हो तो इस नं. 9826978332 पर संपर्क कर सकता हैं।

अनुदान राशि 70/- Rs प्रति माह