सोने की नगरी बनेगा एमपी का यह जिला, इस नाम से होगी नई पहचान

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 19, 2025

कटनी जिले के लिए बड़ा बदलाव आने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़वारा में सांदीपनि विद्यालय के लोकार्पण समारोह में कहा कि माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए 56 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है। इस निवेश से न केवल जिले में उद्योगों का विस्तार होगा, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

234 करोड़ की सौगात और नई परियोजनाओं का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कटनी को 234 करोड़ रुपए की सौगात दी। इसके अलावा 127 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि कटनी जिले में कोयला, लाइमस्टोन और क्रिटिकल मिनरल्स का बड़ा भंडार मौजूद है। यहां सोना मिलने की संभावना से यह इलाका आने वाले समय में ‘सोने की नगरी’ के नाम से जाना जाएगा।

पन्ना की तरह कटनी भी बनेगा सोने की नगरी

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि जैसे पन्ना हीरों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, वैसे ही कटनी सोने की नगरी बनकर ‘कनकपुरी’ कहलाएगा। इससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने और पुराने जलाशयों की मरम्मत करने का ऐलान भी किया गया, जिससे किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा।

सीएम ने देखी पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘चलो जीते हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘चलो जीते हैं’ को भोपाल के सिनेमाघर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देखा। यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज हुई और प्रदेश के पांच शहरों—भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और बालाघाट—में नि:शुल्क प्रदर्शित की जा रही है। सीएम ने कहा कि यह फिल्म प्रेरणादायी है और अतीत को वर्तमान से जोड़ने का कार्य करती है।

जबलपुर में शंकर शाह और रघुनाथ शाह को दी श्रद्धांजलि

जबलपुर में आयोजित बलिदान दिवस समारोह में सीएम डॉ. यादव ने अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि स्वदेशी की बात करते समय विदेशियों की क्रूरता हमेशा याद आती है। यही रास्ता देश के कल्याण और आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाएगा।

स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन

सीएम ने कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। यहां उन्होंने स्व-सहायता समूहों की ‘लखपति दीदीयों’ द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की और कुल्हड़ में चाय का आनंद लिया। सेवा पखवाड़े के तहत रानी दुर्गावती चिकित्सालय में श्रमदान करते हुए सीएम ने झाड़ू भी लगाई और स्वच्छता का संदेश दिया।