अगर आप भी घर पर रहकर कुछ मीठा और रिफ्रेशिंग खाना चाहते हैं तो आइस क्रीम सैंडविच आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइस क्रीम सैंडविच को बनाना बेहद ही आसान है। और कुछ ही मिंटो में बना सकते है आइस क्रीम लवर्स के लिए जिसका नाम है आइसक्रीम सैंडविच। आइस क्रीम सैंडविच को बनाने के लिए आपको कुछ आसान सामग्री की जरूरत है। तो अगर आप भी घर पर रहकर कुछ मीठा और रिफ्रेशिंग खाना चाहते हैं। तो आइस क्रीम सैंडविच आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है तो चलिए जानते है –
सामग्री –
-पार्ले जी बिस्कुट
-आइस क्रीम
-कटे हुए नट्स
-कटे हुए जेम्स गार्निश के लिए
-स्प्रिंकल्स गार्निश के लिए
विधि –
एक ट्रे में बटर पेपर लगाएं और इसके ऊपर 15 बिस्कुट को रख दें। सभी बिस्कुट पर अच्छे आइसक्रीम लगाएं। और इसके ऊपर नट्स डालें और इन सभी के ऊपर बिस्कुट रख दें अब इन्हें फ्रिज में 1 घंटे के लिए रख दें 1 घंटे बाद ट्रे को फ्रिज से बाहर निकाले और चाकू की मदद से सैंडविच को ट्रे से अलग करें इसके ऊपर जेम्स और स्प्रिंकल्स से इन्हें गार्निश करें।