ICC World Cup Schedule: वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, 5 अक्टूबर से होगा क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज, इस दिन पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 27, 2023

नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आधिकारिक शेड्यूल जारी हो गया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ICC ने मंगलवार को मुंबई में एक मीडिया ब्रीफ कर वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान किया। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

इसका खिताबी मुकाबला 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा। वहीं, भारत का पहला मैच आठ अक्तूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग देखने को मिलेगी। बड़ी खबर ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी और पाकिस्तान से उसकी टक्कर 15 अक्टूबर को होगी।

Also Read – ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के मंच से बोले CM शिवराज, मोदी एक मंत्र बन गया, जिसका उच्चारण हर देश कर रहा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 46 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। कुल 10 टीमें उतर रही हैं। 8 टीमों ने इसके लिए क्वालिफाई कर लिया है। आईसीसी वर्ल्ड कप एक बार फिर राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है।