‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के मंच से बोले CM शिवराज, मोदी एक मंत्र बन गया, जिसका उच्चारण हर देश कर रहा

Share on:

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। खराब मौसम और तेज बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर के बजाय पीएम मोदी सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचे है। उनका यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि इस साल के अंत में यहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान का शंखनाद करने के लिए खुद भोपाल पहुंचे। उन्होंने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के अंदर छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनके साथ संवाद किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के मंच से कहा कि, मोदी नाम एक मंत्र बन गया है। आज हर देश मोदी मंत्र का उच्चारण कर रहा है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने भारत में जन्म लिया और ऐसे समय भाजपा कार्यकर्ता हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने दीप प्रज्वलित कर ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम’ की शुरुआत की।

Also Read – प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल के कमलापति स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘ये ट्रेनें मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी। प्रधानमंत्री ने पिछले साल लाल किले के प्राचीर से ऐलान किया था कि अगले 1 साल के अंदर देश में 75 वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64,100 बूथ के कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित करेंगे। पीएम अगले साल होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर करोड़ों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।