प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल के कमलापति स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Share on:

भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेश पर पहुंच चुके है। जानकारी के मुताबिक, मौसम खराब होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। वे चौपर से नहीं सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत ट्रेन में बच्चों से संवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल के कमलापति स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देशवासियों को 5 नई वंदे भारत एक्स्प्रेस की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल (रानी कमलापति)- जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। इसके बाद देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 23 हो गई है।

Also Read – MP की एक और बेटी ने किया कमाल, एशियाई ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में जीतें 2 गोल्ड मेडल, लौटने पर हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री बीजेपी के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। PM मोदी ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के अंतर्गत लगभग 10 लाख बूथों पर देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्टेशन पर सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। PM मोदी के दौरे के लेकर भोपाल में पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा कई इलाकों में रेड जोन भी घोषित किया गया है। आज PM मोदी अगले साल होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर करोड़ों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ढाई वर्षों में प्रदेश का यह छठा दौरा है।