MP की एक और बेटी ने किया कमाल, एशियाई ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में जीतें 2 गोल्ड मेडल, लौटने पर हुआ स्वागत

Share on:

धार। मन में अगर किसी कार्य को करने की ललक और हौसले में दम हो तो आपके कदम कभी नहीं रुकते। ऐसा ही कर दिखाया है अब मध्य प्रदेश के धार जिले में रहने वाली बेटी अनम खान ने, जिन्होंने एशियाई ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में कीर्तिमान रचते हुए अपने जिले और माता-पिता का नाम रोशन किया है। बता दें कि अमन खान ने एशियाई ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।

धार की बेटी ने ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप जीती
दरअसल कजाकिस्तान में एशियाई ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था ।इस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के धार जिले की रहने वाली अनम खान ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। अनम खान प्रतियोगिता को जीतने के बाद अपने धार जिले पहुंची जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया है।

शहर लौटने पर जगह-जगह हुआ स्वागत
बता दें कि अनम खान के स्वागत में इंदौर नाके से राजवाड़ा चौक तक एक विशाल चल समारोह निकाला गया। जिसमें जिले की बेटी का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । वहीं गोल्ड मेडल जीतने वाली अनम खान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ ही कोच अनुपाल को दिया है।

Also Read – आज भोपाल के दौरे पर PM मोदी, पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, अलर्ट मोड में पुलिस

वहीं अनम खान के स्वागत में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अनम खान का पुष्पमाला और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। वहीं ग्रेपलिंग जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी का कहना है कि बीजेपी सरकार की खेल नीतियो के कारण भारत के खिलाडी अब विश्व में नाम रोशन कर रहे है ।