आज भोपाल के दौरे पर PM मोदी, पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, अलर्ट मोड में पुलिस

Share on:

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देशवासियों को 5 नई वंदे भारत एक्स्प्रेस की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल – इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल (रानी कमलापति)- जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 23 हो गई है।

प्रधानमंत्री बीजेपी के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब साढ़े 10.30 बजे तक पहुंचेंगे। PM मोदी ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के अंतर्गत लगभग 10 लाख बूथों पर देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे।

Also Read – माही की गजब दीवानगी, 3 घंटे में 36 लाख लोगों ने डाउनलोड किया Candy Crush Saga, जानें वजह

पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्टेशन पर सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। PM मोदी के दौरे के लेकर भोपाल में पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा कई इलाकों में रेड जोन भी घोषित किया गया है। आज PM मोदी अगले साल होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर करोड़ों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ढाई वर्षों में प्रदेश का यह छठा दौरा है।