T20 वर्ल्ड कप : अंपायर्स का ऐलान, सिर्फ एक भारतीय इंदौर के नितिन मेनन शामिल

Shivani Rathore
Updated on:

नई दिल्ली : आईसीसी ने 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अंपायर्स की टीम का ऐलान कर दिया है। कुल 16 अंपायर्स में से एक ही भारतीय अंपायर को जगह मिली है । जिस एक भारतीय अंपायर को जगह मिली है वो है इंदौर के नितिन मेनन । बाकी 15 अन्य देशों के..अंपायर शामिल है।

ये करेंगे अंपायरिंग
*कुमार धर्मसेना
* माइकल गॉफ
* अलीम डार
* नितिन मेनन
* रिचर्ड इलिंगवर्थ
* रिचर्ड केटलबोरो
* मरैस इरास्मस
* क्रिस गैफनी
* एड्रियन होल्डस्टॉक
* अहसान रजा
* पॉल रीफेल
* लैंगटन रुसेरे
* रॉड टकर
* जोएल
* पॉल विल्स.

ये होंगे मैच रेफरी
* डेविड बून
* जेफ क्रॉवी
* रंजन मदुगले
* जवागल श्रीनाथ

सुपर स्टेज मुकाबले
◆ सभी वर्ल्ड कप के राउंड 1 और सुपर 12 स्टेज मुकाबलों के दौरान मैचों पर नज़र रखेंगे।
◆ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई-ओमान में खेला जाना है।