‘मैं PM मोदी का हमेशा आभारी…,’ शेख हसीना के बेटे ने जारी किया वीडियो संदेश, भारत को लेकर कही ये बात

ravigoswami
Published on:

बांग्लादेश में उग्र प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ भारत पहुंच गई है। इस बीच शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वाजेद पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आ रहें है।

मैं पीएम मोदी का हमेशा आभारी रहूंगा
वीडियो संदेश में बेटे सजीब वाजेद जॉय ने कहा कि मेरी मां (शेख हसीना) की जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की त्वरित कार्रवाई के लिए मेरा व्यक्तिगत आभार है। मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा। उन्होंने भारत को कहा,
कि भारत को दुनिया में नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए और अन्य विदेशी शक्तियों को स्थिति को नियंत्रित करने नहीं देना चाहिए।

अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बांग्लादेश में शांति बनाए रखी थी। यह एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है, जिसे कोई भी नकार नहीं सकता कि शेख हसीना की सरकार ने बांग्लादेश में शांति बनाए रखी है। आर्थिक विकास को बनाए रखा और देश में बढ़ते उग्रवाद को भी रोका है। हम एकमात्र सरकार हैं, जिसने साबित किया है कि हम यह कर सकते हैं. अन्य सरकारों ने कोशिश की है। वे विफल रही हैं।

बांग्लादेश में नई सरकार असंवैधानिक
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये सरकार असंवैधानिक है, क्योंकि बांग्लादेशी संविधान में कहा गया है कि एक गैर-निर्वाचित सरकार सत्ता में नहीं रह सकती। संविधान का हवाला देते हुए कहा कि एक गैर-निर्वाचित सरकार एक मिनट के लिए भी देश नहीं चला सकती, इसलिए बांग्लादेश में कोई लोकतंत्र नहीं है।