न्यायिक इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जबलपुर की हाई कोर्ट में एक जज ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद ग़ुस्साये साथी वकीलों ने हाई कोर्ट पहुंचकर हंगामा किया।
दरअसल जबलपुर हाईकोर्ट वकील अनुराग साहू ने जमानत आवेदन सुनवाई के दौरान जस्टिस संजय द्विवेदी द्वारा विपरीत टीप्पणी किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। इस खबर के बाद साथी वकीलों ने जमकर हंगामा किया है। इस दौरान सुरक्षा अधिकारियों से भी हाथापाई की खबर सामने आई है। साथ ही वकील जब हाईकोर्ट लाश लेकर पहुंचे तो जज नहीं मिले, जिसके बाद गुस्साए वकीलों ने चीफ जस्टिस कोर्ट में हंगामा शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर हंगामे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वकीलों का हंगामा
हाईकोर्ट में तोड़फोड़जबलपुर हाईकोर्ट में वकीलों का हंगामा, चीफ जस्टिस की कोर्ट में तोड़फोड़ करने के साथ ही सुरक्षा अधिकारी से भी की हाथापाई। STF ने संभाला मोर्चा। जमानत में जज के विपरीत टिप्पणी किए जाने के बाद साथी वकील ने की आत्महत्या। #jabalpur #HighCourt pic.twitter.com/77pnJbuyAH
— Arvind Tiwari (@Arvind98tiwari) September 30, 2022
खबर अपडेट की जा रही है….